Sunday, April 12, 2009

मोटिवेशनल फैक्टर

वो एक सरकारी योजना में गाँव के लिए स्वास्थय कार्यकर्ता बन गई थी। अपना ही गाँव, वहीं रहना और कामकरना, जितना करना उतना पैसा मिल जाना। इससे अच्छा और क्या था। वैसे भी कपड़े सिलते - सिलते, लोगों केघरों में काम करते हुए अपना और तीन बच्चों का पेट पालना सरल तो नहीं था, जो इस काम को करने काफैसला क्या सही रहता ? आदमी तो कब का छोड़ कर भाग गया था...

ट्रे
निंग ले ली थी। काम शुरू कर दिया था। करना क्या था , बस यही की जिनके ज़्यादा औलाद हो उनको नसबंदीकराने के लिए कहना और ले भी जाना या कभी- कभी जचगी की औरत को अस्पताल में बच्चा पैदा करने के लिएकहना और साथ जाना वैसे ये इतना भी सरल काम था, फिर भी हाँ कर दी और काम शुरूकर दिया था। लोगोंको समझाते, उनके पीछे पड़ते- पडाते ,करते- कराते तीन साल बीत गए। पैसा भी आने लगा और धीरे- धीरे कामपर पकड़ बन गई

जिले पर कुछ एम बी करे अधिकारी लोगों की भरती हो गई थी जिससे सरकारी काम में कुछ काम दिखे। उनलोगों ने अच्छा काम करने वालों की खोज शुरू कर दी। या ऐसा कहें की कुछ केस स्टडीज की बात होने लगी थी।ऐसे ही लोगों की गिनती में वो भी गई। उससे पूछा गया की उसने क्या- क्या किया? पता चला की बहुत नसबंदीकराई हैं। बात ऊपर तक पहुँची। ऊपर वाले भी सोच में पड़ गए। रेकॉर्ड्स की जांच के लिए कहा गया। कई- कईतरह के लोग उस तक आने लगे। उसका फ़ोन नम्बर भी लोगों तक पहुँच गया.

एक दिन बड़ी महिला अधिकारी का
फ़ोन गया। अधिकारी महिला ने पूछा ,' कितने केस किए ?
दो सो के लगभग .... साहब ... साहब .....आप किसलिए सवाल कर रहे हैं..... मैंने अपने कुछ केस बाँट
दिए थे....नर्सको भी दे दिए थे... कोई ग़लत काम कर दिया है क्या..... साहब मैं लोगों को घर तक छोड़ कर आती हूँ.. ऑपेरशन केबाद भी उनका पूरा ख्याल रखती हूँ..... मैं बस औलाद का पेट पाल रही हूँ .. सच कहूं रही हूँ .... अब क्या करती .. जब एक केस पे पैसे मिले , लालच गया ... फिर दो फिर तीन ... पैसे मिलते गए... लालच बढता गया... आप जोकहेंगी कर दूँगी ...."

उसकी आवाज़ में याचना गई थी जैसे कोई गुनाह हो गया हो। उसे क्या पता था की उसके पेट की आग ने उससेवोकरवा
दिया था जिसे की अचिएवेमेंट कहा गया वो तो बस लालच में करती जा रही यही लालच उसकामोटिवेशनल फैक्टर बन गया था और वो केस पे केस बढाती जा रही थी मैनेजमेंट ज्ञानी लोग 'मोटिवेशन ' केसिद्धांतों में उलझ रहे थे

नसीहत

वक़्त हुआ
कोई खेल नहीं खेला ...

चलो आओ
सोई रातों को जगा कर लायें
भूले वादों को सजा कर लायें
बिखरी यादों को जमा कर लायें
गुज़रे लम्हों को बुला कर लायें

पर
देखो,
रूठना तुम
देना नसीहत
कि
हो जाओगी लहूलुहान
कि ...

बीती बातों को उधेड़ा नहीं करते
सपनों की किरचों को बटोरा नहीं करते।
कि ...

रोशनी में अंधेरों को टटोला नहीं करते
पानी में लकीरों को उकेरा नहीं करते.

Friday, April 10, 2009

अहसास

तुम्हारे पास रही
तो
झगड़ती रही.
अलग हुई
तो
तुम
पापा से जुदा
एक अलग कैफियत और शख्सियत
के साथ नज़र आई
तुम्हारी हँसी, निश्छलता , भोलापन
सहनशीलता, स्नेह
भावुकता,कठोरता, संस्कारशीलता
सब प्रेरणा बन के
मौजूद रहता है हर समय।
मुझे शक्ति देता है
जूझने की,
लड़ने की,
परिस्थितियों से ...
तुम हर वक्त रहती हो
मेरे
आस-पास, चारों तरफ़
मुस्कुराती
टोकती,
गुस्सा करती ...
दीपावली की रोशनी जैसे
तुम टिमटिमाती रहो
सदा, अपने बच्चों के मन-आँगन में।

Friday, April 3, 2009

क्या करें इनका..

रिश्ते
अनगिनत
अनकहे
कुछ बूझे से
कुछ अ-बूझे से
रिश्ते होते ही ऐसे हैं।
कुछ रिश्ते ऐसे
जो न याद रह सकें
न भूलें जा सकें
जो न कैद हों सकें
न मुक्त कर सकें ,
ये जो मेरा तुम्हारा रिश्ता है
वो भी ऐसा ही है ,,
आसमान पे रोज़ उगते चाँद की तरह
जो न मुट्ठी में आए
न आंखों से दूर जाए
हर अमावस पे सिमट जाए
हर पूनो पे उभर आए .
रिश्ते होते ही ऐसे हैं
जो न याद रह सकें......